
शादी के बाद ये बड़े सितारें मना रहे अपनी पहली होली, खूबसूरत फोटो-वीडियो कर रहें शेयर
बॉलीवुड में होली का त्यौहार अलग ही रंग लाता है. बी टाउन की होली हो या दिलावी हर त्यौहार की अलग ही चकाचौंद होती है, जो लोगों को काफी आकर्षित भी लगती है. वहीं इस साल की होली कई मायने में काफी खास भी है, क्योंकि स साल की शुरूआत होते ही हाल के महीनों में कई बॉलीलुड सेलेब्स शादी के बंधन में बंध गए हैं, जिनकी ये पहली होली है.
वैसे तो शादी के बाद पहला त्यौहार हर किसी के लिए खास होता है, लेकिन होली की बात ही अलग होती है. एक तो नई शादी और उस पर अलग-अलग रंगों का अंदाज बेहद प्यारा नजर आता है. आज हम आपको ऐसे ही कई बॉलीलुड सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
कैटरीना कैफ - विक्की कौशल (Katrina Kaif - Vicky Kausal)
सबसे पहले नाम आता है कैटरीना-विक्की का. इस जोड़े ने बिना किसी को भनक लगे पहले तो निर्देशक कबीर खान के घर पर रोका कर लिया. इसके बाद 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने शादी के बाद अपनी पहली होली अपने परिवार के संग मनाई, जिसकी फोटो भी कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है.
राजकुमार राव - पत्रलेखा (Rajkummar Rao - Patralekha)
राजकुमार राव ने साल 2021 नवम्बर में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ शादी रचाई ली. अब इस साल 2022 की होली इस कपल के लिए खास है, क्योंकि ये दोनों की पहली होली है. दोनों ने चंडीगढ़ में सात फेरे लिए थे. दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
मौनी रॉय - सूरज नांबियार (Mouni Roy - Suraj Nambiar)
मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने इसी साल जनवरी में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों की ये पहली होली है, जो दोनों के लिए काफी खास है. मौनी रॉय ने होली की कुछ खूबसूरत फोटो भी शेयर की हैं.
यामी गौतम - आदित्य धर (Yami Gautam - Aditya Dhar)
यामी गौतम और आदित्य धर की भी शादी के बाद ये पहली होली है, इस कपल ने शादी के बाद हर एक त्योहार को धूमधाम से मनाया है. दोनों ने 4 जून 2021 को शादी अपने पारंपरिक तरीके से शादी रचाई थी.
फरहान अख्तर - शिबानी दांडेकर (Farhan Akhtar - Shibani Dandekar)
हाल में फरहान अख्तर भी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं, जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर कई दिनों तक छाई रही थीं. ऐसे में दोनों की ये पहली होली है, जो दोनों के लिए काफी खास होगी.
Published on:
18 Mar 2022 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
