28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KBC 11: शो में कंटेस्टेंट ने 9वीं क्लास से चल रही मोहब्बत के बारे में बताया, तो अमिताभ बच्चन ने दी ये सलाह

कुमार राजन ने जीते 25 लाख रुपए पत्नी के लिए लेंगे मंगलसूत्र और झुमका अमिताभ बच्चन ने उन्हें खास सलाह

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Oct 25, 2019

qmd2kn1g_amitabh-bachchan-kbc_625x300_18_october_19.jpg

नई दिल्ली | कौन बनेगा करोड़पति 11 में कई कंटेस्टेंट की ज़िंदगी से अमिताभ बच्चन रुबरु होते हैं। किसी की दुख भरी दास्तान सुनकर उनको ढाढस बंधाते हैं तो किसी के हौसलों की तारीफ करते हैं। केबीसी के सेट पर बिग बी कंटेस्टेंट के साथ हंसी मजाक करते रहते हैं। हाल ही में आए एपिसोड में हॉट सीट पर बैठे पटना के कुमार राजन ने 25 लाख रुपए जीते और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अमिताभ से एक किस्सा शेयर किया जिसपर महानायक ने उन्हें एक पते की सलाह दे दी।

दरअसल शो खेलने के दौरान राजन ने बताया कि वो कौन बनेगा करोड़पति के रुपए से अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदना चाहते हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपनी पूरी लव स्टोरी बताई। जिसमें राजन ने कहा कि जब वो क्लास ९ में थे तब से ही उनके प्यार की कहानी शुरु हो गई थी। लेकिन उस वक्त वो अपने दिल की बात कहने में काफी डरते थे। वो ट्यूशन जाते वक्त हर रोज उसे देखते थे। राजन ने बताया कि उन्हें डर था कि दिल की बात कहने पर कहीं मार ना खा जाएं। इसके बाद अमिताभ और मौजूद सभी लोग जोर जोर से हंसने लगे। राजन ने ये भी बताया कि 10 साल प्यार में रहने के बाद उन्होंने बिहार से भागकर बनारस में शादी कर ली। अब राजन अपनी पत्नी के लिए सोने का मंगलसूत्र और झुमके खरीदना चाहते हैं।

जब शो में राजन की पत्नी ने कुछ बताया तो वो शर्मा गए। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा- मैं आपको तजुर्बे से सलाह देता हूं, पत्नी के सामने शर्माना चाहिए। उनके सामने ज्यादा मुंह नहीं खोलना चाहिए। बता दें कि बिहार के राजन अभी पश्चिम बंगाल में भारतीय रेलवे में क्रेन ऑपरेटर बनकर काम कर रहे हैं। वो केबीसी में आने के पीछे का श्रेय अपनी पत्नी को देते हैं।