8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिन होगा ‘kaun Banega Crorepati’ के 14वें सीजन का आगाज, अब इतनी होगी प्राइज मनी की रकम

कुछ शोज ऐसे होते हैं जिनका दर्शक सालभर इंतजार करते हैं। उनमें से ही एक है बिग बी का शो 'कौन बनेगा करोड़पति'। इस शो की अब तक 13 किश्ते आ चुकी हैं। अब जल्द ही शो का 14वां सीजन आने वाला है। शो का नया सीजन कब दस्तक देने वाला है इसका खुलासा हो चुका है। 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के प्रीमियर एपिसोड की धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jul 29, 2022

kaun banega crorepati 14 premier date

kaun banega crorepati 14 premier date

कौन बनेगा करोड़पति (kaun Banega Crorepati) की भी घोषणा कर दी गई है। इस बार 'केबीसी 14' में कुछ नए नियम और बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। ये बदलाव अब डबल खुशी लेकर आएंगे। 'केबीसी 14' 7 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, इस खबर के बद फैंस खुश हैं। 7 तारीख से शो का प्रसारण किया जाएगा।

इस बार शो में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे पहली खुशी तो ये है कि जैकपॉट सवाल की रकम को बढ़ा दिया गया है। अब जैकपॉट सवाल सात करोड़ के बजाय साढ़े सात करोड़ का होगा। पहले सीजन से चौथे सीजन तक जैकपॉट सवाल की रकम एक करोड़ थी, जिसे पांचवे सीजन से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दिया गया था। सातवें सीजन से जैकपॉट सनाल की रकम बढ़ाकर 7 करोड़ कर दी गई जो 'केबीसी 13' तक रही। लेकिन अब 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में जैकपॉट की रकम 7.5 करोड़ होगी।

दूसरा और बेहतरीन बदलाव ये हुआ किया गया है कि अब आखिरी पड़ाव पर गलत जवाब देने पर भी कंटेस्टेंट को मोटी रकम मिलेगी। अब तक के सभी सीजनों में 1 करोड़ या 7 करोड़ के सवाल का जवाब गलत होने पर कंटेस्टेंट सीधा 3 लाख 20 हजार की राशि पर आ जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आने वाले सीजन में अगर कोई कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने के बाद साढ़े सात करोड़ के सवाल के लिए खेलता है और वो इसका सही जवाब नहीं दे पाता है, तो उसे हारने पर 75 लाख रुपये मिलेंगे। इस बदलाव क जानने के बाद दर्शक काफी खुश हैं।

वहीं तीसरा और आखिरी बदलाव शो में ये किया गया है कि इस बाक एक सवाल को और जोड़ा गया है। अब तक एक करोड़ के सवाल से पहले 50 लाख के सवाल का भी पड़ाव होता था, लेकिन अब इसमें 75 लाख के सवाल का पड़ाव भी जोड़ दिया गया है। आजादी के 75 साल पूरे होने पर केबीसी में इस पड़ाव को जोड़ा गया है।

आपको बता दें कि प्रतिभागियों के लिए शो का रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल को शुरू हो गया था। हर बार की तरह इस बार भी हजारों लोगों ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ये शो साल 2000 में शुरू हुआ था। इस सीजन के 12 सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं और एक सीजन अमिताभ के साथ शाहरुख खान ने होस्ट किया था। अब दर्शकों को नए सीजन का इंतजार है।