28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कविता कौशिक ने वीडियो शेयर कर दिया ‘आत्मनिर्भर भारत’ का मंत्र, शिल्पकारों और कारीगरों को लेकर कही ये बात

'एफआईआर' (FIR) फेम चंद्रमुखी चौटाला कविता कौशिक (Kavita Kaushik) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कविता आए दिन अपने सोशल अकाउंट पर वीडियो और फोटो शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जो खूब देखा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Kavita Kaushik

Kavita Kaushik

सीरियल 'एफआईआर' (FIR) फेम चंद्रमुखी चौटाला कविता कौशिक (Kavita Kaushik) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कविता आए दिन अपने सोशल अकाउंट पर वीडियो और फोटो शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस देश की जनता को बता रही है कि कैसे आत्मनिर्भर बनाना है। आपको बता दें कि कोरोना संकट के बीच लगे लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया था। इसको आगे बढ़ते हुए अभिनेत्री ने कहा कि आज देश की स्थिति कैसी है और साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि इससे को बदलने की जरूरत है।

शिल्पकारों और कारीगरों को लेकर कही ये बात
कविता कौशिक ने अपने इंस्टाग्रम पर एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब देख जा रहा है। वीडियो के जरिए अभिनेत्री अपील कर रही है कि देश में शिल्पकारों और कारीगरों का सम्मान किया जाना चाहिए, तभी देश आत्मनिर्भर बनेगा। कविता ने कहा कि मैं देख रही हूं कि इस समय हर कोई आत्मनिर्भर भारत की बात कर रहा है। स्वदेशी सामान इस्तेमाल करने पर जोर दिया जा रहा है। हर कोई चीनी सामान के बहिष्कार की बात भी कर रहा है। इस बात पर सहमति जताते हुए कई लोग अपने वीडियो और फोटो शेयर अपना विचार रख रहे है। सभी एक ही बात बोल रहे है कि किसी को भी चीनी सामान और चीन ने जिन कंपनियों में अपने पैसे निवेश कर रख है उनका बहिष्कार करना चाहिए।

उस सामान को खरीदेंगे जो देश के शिल्पकार ने हाथों से बनाया
एक्ट्रेस ने कहा कहा कि असल में हम आत्मनिर्भर तो तब बनेंगे जब हम उस सामान को खरीदेंगे जो हमारे देश के शिल्पकार के हाथों से बने होते हैं। एयरपोर्ट पर मिलने वाले जालीदार हाथियों को हमारे देश के शिल्पकार ही बनाते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वो हाथी एयरपोर्ट पर तो 4500 से ज्यादा रुपये में बिकता है, लेकिन वहीं उस शिल्पकार को उस हाथी के लिए सिर्फ 22 रुपये मिलते हैं। गरीबी और परेशानी में वह लोन लेता है। उसे लोकल साहूकर से 120 प्रतिशत सालाना ब्याज पर लोन लेना पड़ता है।