23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन के इस चैलेंज का कंटेंस्टेंट ने दिया 16 सेकंड में जवाब, बिग बी भी रह गए शॉक्ड

अमिताभ बच्चन के इस चैलेंज का कंटेंस्टेंट ने दिया 16 सेकंड में जवाब, बिग बी भी रह गए शॉक्ड

less than 1 minute read
Google source verification
अमिताभ बच्चन के इस चैलेंज का कंटेंस्टेंट ने दिया 16 सेकंड में जवाब, बिग बी भी रह गए शॉक्ड

अमिताभ बच्चन के इस चैलेंज का कंटेंस्टेंट ने दिया 16 सेकंड में जवाब, बिग बी भी रह गए शॉक्ड

कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठे कंटेंस्टेंट ने बिग बी के चैलेंज का मात्र 16 सेकंड में जवाब देकर महानायक को भी शॉक्ड कर दिया। ऐसे में अमिताभ बच्चन भी इस कंटेंस्टेंट की तारीफ करने में पीछे नहीं हटे। कंटेंस्टेंट का टैलेंट देख कर वे हैरान रह गए और ताली बजाते हुए बोले, "अद्भुत हैं आप"

आपको बता दें कि 19 जनवरी के कौन बनेगा करोड़पति के 12 वें सीजन के एपिसोड में ग्रेटर नोएडा से आए 20 साल के कंटेंस्टेंट मंगलम कुमार ने अपने एक शौक के बारे में अमिताभ बच्चन को बताया। जिसके बाद बिग बी ने कंटेंस्टेंट को ही चेलेंज दे डाला। खेल के दौरान मंगलम ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उन्हें रयूबिक्स क्यूब सॉल्व करने का शौक है। यह जानकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें क्यूब देकर इसे लाइव सॉल्व करने का चैलेंज किया। जिसे मंगलम ने एक्सेप्ट किया और क्यूब को 16 सेकंड में ही सॉल्व कर दिया। कंटेंस्टेंट का यह टैलेंट देख कर अमिताभ बच्चन हैरान रह गए और ताली बजाते हुए बोले, अद्भुत हैं आप।