29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केबीसी में जीती रकम का यह कंटेंस्टेंट करेंगे ऐसा उपयोग, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

केबीसी में जीती रकम का यह कंटेंस्टेंट करेंगे ऐसा उपयोग, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

less than 1 minute read
Google source verification
KBC amitabh bachchan

KBC amitabh bachchan

कौन बनेगा करोड़पति खेलने आए एक कंटेंस्टेंट ने हॉट सीट पर ऐसा जवाब दिया कि सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल अमिताभ बच्चन ने हर बार की तरह जब इस बार भी कंसलटेंट से पूछा कि आप जीती हुई धनराशि का क्या करेंगे। इसका जवाब देते हुए कंटेंस्टेंट ने कहा कि मैं अपनी पत्नी की प्लास्टिक सर्जरी करवाउंगा। क्योंकि वह 15 साल से एक ही चेहरा देख रहे हैं और अपनी पत्नी का चेहरा बदलवाना चाहते हैं।

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के खंडवा से एक ग्राम पंचायत सचिव कौशलेंद्र सिंह तोमर ने कौन बनेगा करोड़पति में शिरकत की। इस खेल के दौरान जब अमिताभ बच्चन ने कंटेंस्टेंट से पूछा कि आप जीती हुई धनराशि का क्या करेंगे। इस पर जवाब देते हुए कौशलेंद्र ने कहा कि वे इन पैसों से सबसे पहले अपनी पत्नी की प्लास्टिक सर्जरी कराएंगे। यह जवाब सुनकर अमिताभ बच्चन चकित रह गए। उन्होंने इस का कारण पूछा तो कौशलेंद्र ने बताया कि 15 साल से वे एक ही चेहरा देख रहे हैं इसलिए प्लास्टिक सर्जरी के जरिए अपनी पत्नी का चेहरा बदलाना चाहेंगे। ताकि कुछ नयापन लगे। इस पर अमिताभ तुरंत कंटेस्टेंट की पत्नी से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत है और ऐसा कभी भी मत करवाइएगा। क्योंकि प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद चेहरा एकदम खराब हो जाता है।

बिग बी की बात सुनकर कौशलेंद्र की पत्नी ने हामी भर दी और कौशलेंद्र भी कहते हैं कि वह ऐसा बिल्कुल भी नहीं करेंगे। वे केवल मजाक कर रहे थे। हालांकि कौशलेंद्र भी अपने गेम को ज्यादा आगे तक नहीं खेल सके। वह 40 हजार रुपए ही जीत सके। क्योंकि स्पोर्ट्स से जुड़े एक सवाल का जवाब देने में वह असफल रहे।