1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KBC 15: अमिताभ बच्चन क्यों बोले- मैंने भी शाहरुख के साथ सारी फिल्में लेट लेटकर ही की हैं

KBC 15: अमिताभ बच्चन के सामने बैठी कंटेस्टेंट ने शाहरुख के गालों पर पड़ने वाले डिंपल का जिक्र किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
KBC 15

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन दोनों ही हिन्दी सिनेमा के चोटी के स्टार हैं।

KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान के बारे में एक ऐसी बात कही, जिस पर सभी हंस पड़े। दरअसल अमिताभ बच्चन के सामने बुधवार को अपर्णा हॉट सीट पर थीं। गूगल में काम करने वाली अपर्णा से शाहरुख खान के बारे में एक सवाल किया गया। जिसका उन्होंने एकदम ठीक जवाब दिया। इस पर अपर्णा ने कहा कि वो शाहरुख की बहुत बड़ी फैन हैं, ऐसे में उनकी फिल्मों के बारे में उनको जानकारी है।

अपर्णा ने इसके बाद कहा कि शाहरुख उनके बहुत ज्यादा फेवरेट हैं। शाहरुख जब मुस्कुराते हैं और उनके गालों में डिंपल पड़ते हैं, वो वो फ्लैट हो जाती हैं। अपर्णा ने इसके बाद अमिताभ से सवाल किया कि आपने तो शाहरुख के साथ कई फिल्मों में काम किया है। क्या आप भी उनके डिंपल से इंप्रेस होते हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने मजाकिया लहजे में कहा कि हां, हमने शाहरुख के साथ जितनी भी फिल्मों में काम किया, लेटे लेटे ही काम किया। यानी हम भी उन्हें देखकर फ्लैट हो जाते हैं। हालांकि इसके बाद अमिताभ ने शाहरुख खान को एक बहुत सक्षम कलाकार बताते हुए उनकी तारीफ भी की।

यह भी पढ़ें: KBC 15: राजा जनमेजय को महाभारत किसने सुनाई थी? आप जानते हैं साढ़े 6 लाख के इस सवाल का जवाब?