28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनोज राज बने KBC 11 के पहले करोड़पति, लाइफ लाइन ने जिताई रकम

शो को मिला पहला करोड़पति बिहार के सनोज राज ने जीती 1 करोड़ की धनराशि धनराशि जीतने के बाद कहा, ये राशि पिता के नाम

2 min read
Google source verification
kbc_new.jpg

नई दिल्ली। 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11’ को उसका पहला करोड़पति मिला गया है। बिहार के सनोज राज ने शानदार खेलते हुए 15 सवालों के सही जवाब देकर करोड़पति का खिताब अपने नाम कर लिया। 1 करोड़ें के इस सवाल पर आते ही सनोज राज जवाब को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज थे। उन्होंने अपनी आखिरी हेल्प लाइन 'आस्क द एक्सपर्ट' का इस्तेमाल किया और एक करोड़ की धनराशि अपने नाम कर ली। उन्होंने सात करोड़ के सवाल पर गेम को छोड़ दिया। यदि उनका यह जवाब गलत होता तो वो केवल 3 लाख 20 हजार रुपए की ही राशि घर ले जा पाते। उन्होनें अपनी स्थिति को समझते हुए गेम को छोड़ने का निर्णय लिया। आपको बता दें कि बिहार के जहानाबाद के निवासी सनोज राज दिल्ली में रहकर आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। सनोज से पहले उत्तर प्रदेश के हिमांशु धूरिया ने 50 लाख रुपये की धनराशि जीती थी, हालांकि एक करोड़ के सवाल पर वो चूक गये थे।

करोड़पति का मंच एक ऐसा मंच है जहां कई लोगों के सपने पूरे होते हैं। 1 करोड़ की धनराशि जीतने के बाद सनोज राज भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि ये जीती हुई धनराशि उनके पिता के लिए है। दरअसल सनोज के पिता एक किसान है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वो अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए थे।

चलिए जानते हैं कौन से थे वे सवाल: सनोज राज से 1 करोड़ के लिए पूछा गया है कि भारत के किस मुख्य न्यायाधीश के पिता भारत के एक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे? इसका सही जवाब है- जस्टिस रंजन गोगोई। इस सवाल के जवाब के लिए सनोज ने लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया था। जिस सवाल का सही जवाब देकर सनोज राज 1 करोड़ से 7 करोड़ को अपने नाम कर इतिहास रच सकते थे, वो सवाल ये था- ऑस्ट्रेलिया दिग्गज बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रैडमैन ने किसी भारतीय गेंदबाज़ की बॉलिंग पर एक रन बनाकर प्रथम श्रेणी का अपना सौंवा शतक पूरा किया था? इसका सही जवाब है- गोगुमल किशन चंद।