
ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर केली क्लार्कसन कहती हैं कि उन्हें प्रियंका चोपड़ा बेहद पसंद हैं। एक मैगजीन ने केली को प्रियंका और कुछ अन्य खास महिलाओं के साथ हाल ही सम्मानित किया।

प्रियंका को उनके यूनिसेफ गुडविल एम्बेसडर के तौर पर किए गए काम के लिए सम्मानित किया गया। केली ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की, जिसमें प्रिंयका उन्हें मेकअप करने में मदद करती नजर आ रही हैं।

उन्होंने लिखा, ‘मेरे दिन का सबसे पसंदीदा हिस्सा स्टेज के पीछे स्पीच तैयार करने में प्रियंका द्वारा दी गई मदद का रहा। मैं उन्हें प्यार करती हूं।’

जवाब में पीसी ने लिखा, ‘आप गजब हो केली... आपने मुझे हंसाया, रुलाया और कमरे में मौजूद सभी को प्रभावित किया। आपको प्यार।’

प्रियंका ने इस समारोह के बाद अगले दिन लॉस एंजेलिस में 15 वें हैमर म्यूजियम गाला के रेड कार्पेट पर नजर आईं।