1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘केसरी 2’ के ट्रेलर लॉन्च में अक्षय कुमार ने किया ‘केसरी 3’ का ऐलान, जानें किस योद्धा पर होगी अगली फिल्म

Kesari 3: अक्षय कुमार अपनी फिल्म केसरी के तीसरे पार्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने बताया है कि इस बार फिल्म की कहानी किस योद्धा पर आधारित होगी। 

2 min read
Google source verification
Kesari 3

Kesari 3

Kesari 3 Akshay Kumar: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की फिल्म ‘केसरी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में ही अक्षय कुमार ने ‘केसरी 3’ की भी अनाउंसमेंट कर दी।

अक्षय कुमार ने की केसरी-3 की अनाउंसमेंट 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय कुमार ने कहा-“अब बस केसरी 3 की तैयारी करनी है।” फिर उन्होंने करण जौहर की ओर देखकर कहा-“मैं तो कहता हूं आज ही अनाउंस कर देते हैं, केसरी 3 सरदार हरि सिंह नालवा पर बनाएंगे।”

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रिलीज होगी Panchayat 4, वेब सीरीज के 5 साल पूरे होने पर आई खुशखबरी

इसके बाद इवेंट में जोरदार तालियां गूंज उठीं। उसके बाद अक्षय बोले-“अब पंजाब का रूप सबको दिखाना है।”

कौन थे सरदार हरि सिंह नालवा?

हरि सिंह नालवा महाराजा रणजीत सिंह की सेना के सबसे शक्तिशाली और भरोसेमंद कमांडर थे। उन्होंने कश्मीर, पेशावर और हाजरा जैसे इलाकों पर शासन किया। कई अफगान योद्धाओं को हराया और भारत की सीमाओं की रक्षा की।

यह भी पढ़ें: फिल्म बंद, लेकिन Monalisa का लेटेस्ट लुक बना इंटरनेट सेंसेशन, सामने आया वीडियो

‘केसरी 3’ में दिखेगा पंजाब का शौर्य

इतिहासकार मानते हैं कि अगर नालवा ने पेशावर और नॉर्थ-वेस्ट फ्रंटियर में विजय हासिल न की होती, तो आज वो क्षेत्र अफगानिस्तान के कब्जे में होते। अक्षय कुमार ने कहा कि ‘केसरी 3’ में पंजाब के वीरता की कहानी दिखाई जाएगी। ये फिल्म भारत के एक भूले-बिसरे लेकिन महान योद्धा को नई पीढ़ी के सामने लाने की कोशिश होगी।

केसरी चैप्टर 2 ट्रेलर

बात करें फिल्म केसरी चैप्टर 2 की तो इसके ट्रेलर में जलियांवाला बाग हत्याकांड के आगे की स्टोरी है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे एक वकील सी. शंकरन नायर ने इंग्लैंड में कोर्ट के सामने जलियांवाला बाग का सच लेकर आते हैं। उन्हें इस दौरान क्या-क्या करना और सहना पड़ता है ये फिल्म की कहानी है।

केसरी चैप्टर-2 रिलीज डेट 

अक्षय कुमार वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका में दिखाई देंगे। आर. माधवन भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। उनके अलावा फिल्म में अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। इस फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।