
Box Office
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार Akshay Kumar और Parineeti Chopra की जोड़ी वाली फिल्म 'Kesari' ने 125 करोड़ की कमाई कर ली है। वर्ष 2019 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार 'केसरी' 22 मार्च को रिलीज हुई है। 'केसरी' वर्ष 1897 के सारागढ़ी युद्ध पर आधारित पीरियड फिल्म है। यह फिल्म वर्ष 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की एक छोटी-सी टुकड़ी और अफगानी सेना के बीच हुई थी।
इस लड़ाई में ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार की तादाद वाली अफगानी सेना का मुकाबला किया था। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म केसरी में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म 'केसरी' ने अपने पहले सप्ताह में 105 करोड़ की कमाई की थी। 'केसरी' 125 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
फिल्म की मौजूदा कमाई को देखते हुए माना जा सकता है कि ये जल्द ही 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी। इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों में 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक', 'गली बॉय' और 'टोटल धमाल' ने 125 करोड़ से अधिक की कमाई की है।
Published on:
02 Apr 2019 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
