
sonam kapoor
मुंबई। "खूबसूरत" एक्ट्रेस सोनम कपूर मशहूर एक्टर अनिल कपूर की लाड़ली बेटी है और
यह तो सभी जानते है कि वह सोनम स्वभाव से काफी तेज है। सोनम जितनी क्यूट है उतनी ही
शैतान भी है ऎसा हम नहीं बल्कि खुद सोनम कहती है। हाल ही सोनम इंडोर क्रीडाथ्ल "गो
बोंकर्स" के प्रमोशन में शामिल हुई जहां उन्होने बताया कि वह बचपन में काफी शरारती
थी।
सोनम ने कहा "मैं ढलान से फिसला करती और लड़को पर अपना रौब दिखा कर
उन्हे डराती थी। मुझे वो दिन याद आते है जो बेहद बेफिक्री के थे।"
2,000
वर्गफुट में बना "गो बोंकर्स" दो से 10 साल तक के बच्चों के लिए है. इसमें प्लेहाउस
भी है. इसमें 500 वर्ग फुट के एक इनहाउस कैफे के अलावा 440 वर्गफुट का एक योग कक्ष
भी है.
सोनम ने "गो बोंकर्स" के बारे में कहा, "यह योग केंद्र और एक छोटे से
कैफे वाला एक इंडोर क्रीड़ास्थल है. यह बच्चों के लिए है, क्योंकि आजकल के बच्चे
हमेशा आईपैड, फोन और इंटरनेट पर लगे रहते हैं, इसलिए उनकी शारीरिक गतिविधियां बेहद
कम हैं. यह केंद्र ऎसे ही बच्चों के लिए है."
गौरतलब है कि सोनम जल्द ही
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म "प्रेम रतन धन पायो" मे नजर आएंगी। फिल्म मे पहली बार
सोनम सलमान खान की जोड़ीदार होंगी।
Published on:
24 Jun 2015 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
