
Khudaya Song Release: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरफिरा' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया था। इस ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया। इसके बाद फिल्म का पहला गाना 'मार उड़ी' रिलीज किया गया, जिसमें आम आदमी की जिद की झलक देखने को मिली और अब इस फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज हो चुका है।
फिल्म 'सरफिरा' का नया गाना 'खुदाया' रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में अक्षय कुमार के साथ राधिका मदान नजर आ रही हैं। गाने में अक्षय और राधिका मदान के बीच कई इमोशनल सीन दिखाया गया है। फिल्म 'सरफिरा' का पहला गाना 'मार उड़ी' जहां जोश भर देता है, वहीं यह सॉन्ग प्यार के इमोशन्स से भरा है। खास बात तो ये है कि गाने को जारी हुए कुछ घंटे भी नहीं हुए हैं और इस पर लाखों व्यूज आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: मानसून की पहली बारिश में इन एक्टर्स ने जमकर किया डांस, वीडियो आया सामने
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास भी अहम भूमिकाओं में हैं। सरफिरा 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के साथ साउथ सुपरस्टार कमल हासन की 'इंडियन 2' भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Updated on:
27 Jun 2024 02:55 pm
Published on:
27 Jun 2024 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
