18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉम श्रीदेवी की मौत के 14 महीने बाद खुशी ने पापा बोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा-घर में वो मेरे साथ…

Sridevi का निधन पिछले साल दुबई के होटल में बाथटब में डूबने की वजह से हुई थी।

2 min read
Google source verification
Khushi Kapoor Boney Kapoor

Khushi Kapoor Boney Kapoor

बीते साल 24 फरवरी को बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा Sridevi का निधन हो गया था। उनकी मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया था। श्रीदेवी के जाने के बाद बोनी कपूर ने अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की पूरी जिम्मेदारी उठाई। हाल ही में Khushi Kapoor ने अपने पापा Boney Kapoor को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और उनकी छोटी बहन खुशी कपूर ने नेहा धूपिया के चैट शो 'BFF's विद वॉग' में पहुंची। इस दौरान दोनों बहनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए। वहीं खुशी ने पिता बोनी कपूर को लेकर भी एक बड़ी बात शेयर किया। खुशी ने बताया, 'पिता बोनी कपूर उन्हें और उनकी बहन को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव हैं। वो कभी-कभी इतनी सख्ती बरतते हैं कि मुझे लगता है, जैसे कर्फ्यू लगा हो।'

Jhanvi Kapoor sridevi" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/04/24/khushi3_4473701-m.jpg">

वहीं खुशी ने आगे बताया कि, 'मैं कहां हूं? मैं किस के साथ हूं? पापा सब ध्यान रखते हैं। एक बार डैडी ने मेरे दोस्त को एक मैसेज किया था, 'हैलो बेटा! अपनी और खुशी की फोटो भेजो।' इस तरह के कई दिलचस्प सवालों के जवाब खुशी ने शो के दौरान दिए।