26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान ने कियारा आडवाणी ​को दिया था ये सक्सेस मंत्र, लगातार दो फिल्में दी हिट

सलमान खान से हैं कियारा आडवाणी की अच्छी बॉन्डिंग, दी ऐसी सलाह देखते ही देखते हो गई हिट....

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Mar 26, 2020

kiara advani

kiara advani

'कबीर सिंह' और 'गुड न्यूज' की सफलता के बाद कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) के सितारे बुलंदियों पर चल रहे हैं। दोनों ही फिल्मों में अभिनेत्री ने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। शाहिद कपूर की फिल्म में उन्होंने एक सीधी-सादी लड़की का तो 'गुड न्यूज' में उन्होंने एक पंजाबी लड़की की भूमिका निभाई। कियारा की सलमान खान के साथ अच्छी बॉन्डिंग हैं।

जब कियारा नई-नई थीं और पहचान बना रही थीं तब सलमान ( Salman Khan ) ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि केवल कठिन परिश्रम ही काम आता है। वही करना चाहिए। आपका काम ही बोलना चाहिए। उनकी इस बात की कियारा ने अब तक गांठ बांध रखी है और उस पर अमल भी करती हैं।

बता दें कि कियारा का वास्तविक नाम 'आलिया' है। सलमान ने ही उन्हें नाम बदलने की सलाह दी थी क्योंकि पहले ही इंडस्ट्री में एक आलिया (भट्ट) नाम की हीरोइन है। उनका यह नाम फिल्म 'अनजाना अनजानी' में प्रियंका के किरदार आलिया से प्रेरित है।