
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का फैशन स्टाइल उनके फैंस को इंस्पायर करता है। जो भी आउटफिट्स फैंस के पसंदीदा स्टार्स अपनाते हैं, फैंस के लिए वह आदर्श हो जाते हैं। इनमें भी लेडीज फैंस की बात ही अलग है। वे अपनी फेवरिट एक्ट्रेस को फॉलो करने में जरा भी नहीं हिचकती हैं। बात चाहे मॉर्डन ड्रेस की हो या फिर वेस्टर्न वियर की, सेलेब्स का फैशन फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। आइए ऐसे में आपको दिखाते हैं जब एक्ट्रेसेस तारा सुतारिया, अनन्या पांडे और कियारा आडवाणी ने बैकलैस ड्रेसेज को फ्लॉन्ट किया तो हर कोई देखता रह गया।
एक्ट्रेस तारा सुतारिया का फैशन सेंस गजब का है। वह जो भी ड्रेस ट्राई करती हैं, उन पर खूब फबता है। अच्छी हाइट और फिटनेस के चलते एक्ट्रेस पर मॉडर्न ड्रेसेज खूब अच्छी लगती हैं। जहां तक स्टाइल स्टेटमेंट की बात है, तो इस मामले में तारा सुतारिया प्रो की तरह हैं। उनकी फैशन चॉइस फैंस के लिए नए गोल्स सेट करती रहती है। अगर आप किसी तरह की फैशन स्टाइल इंस्परेशन की तलाश में हैं, तो तारा का फैशन देख आप समझ सकते हैं कि कैसे आप कहीं भी शोस्टॉपर बन सकते हैं। हाल में उनका पहना बैकलैस ड्रेस चर्चा में है।
साल 2018 में जब अनन्या पांडे के करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट आफ द ईयर 2' की घोषणा हुई, तब एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 1900 फॉलोअर्स थे। इस अनाउंसमेंट के बाद तुरंत डेढ़ लाख हो गए। इसके बाद तो उनके फॉलोअर्स की संख्या 19.6 मिलियन तक पहुंच गई है।
अनन्या के फॉलोअर्स न केवल एक्ट्रेस के बारे में अपडेट लेना पसंद करते हैं, बल्कि उनके फैशन स्टेटमेंट को भी फॉलो करते हैं। जब एक्ट्रेस बैकलैस ड्रेस ट्राई करती हैं तो फैंस के होश उड़ जाते हैं।
कियारा आडवाणी की खूबसूरती और मुस्कुराहट ही फैंस का दिल जीतने के लिए काफी होता है। कई मूवीज में एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है।
कियारा के ड्रेसिंग सेंस के दीवाने लाखों की संख्या में हैं। पर जब एक्ट्रेस बैकलेस ड्रेस कैरी करती हैं, तो गजब ढाती हैं।
Published on:
27 Jul 2021 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
