
कियारा आडवाणी
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ एक्टर वरुण धवन डांस प्रैक्टिस कर रहे हैं, इस दौरान एक्टर की नाक पर चोट लग जाती है, लेकिन वह उसे इग्नोर करते हुए अपनी प्रैक्टिस जारी रखते हैं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है।
आपको बता दें कि कियारा और वरुण एक साथ फिल्म कलंक में नजर आए। उन्होंने फर्स्ट क्लास सॉन्ग पर एक साथ डांस भी किया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया था। फिलहाल कियारा ने डांस प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों फुल डेडीकेशन के साथ डांस की प्रैक्टिस कर रहे थे,लेकिन तभी अचानक एक स्टेप के दौरान एक्टर की नाक पर चोट लग जाती है। लेकिन वे लगातार प्रैक्टिस करते रहते हैं ।
आपको बता दें कि कियारा और वरुण की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं। वीडियो में दोनों की डांस स्टेप और एनर्जी भी देखने लायक है। वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने केप्शन में लिखा है "बस थोड़ी टक्कर बाकी सब फर्स्ट क्लास है"।
View this post on Instagram@varundvn bas thode takkar.... baaki sab first class 😅 #FlashBackFriday #RehearsalBloopers
A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on
Published on:
30 May 2020 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
