16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कियारा- सिद्धार्थ ने शेयर की शादी के बाद की पहली तस्वीर, कहा- अब परमानेंट बुकिंग हो गई है

Kiara Advani and Sidharth Malhotra First Pics after Wedding: मशहूर स्टार्स कियारा आडवाणी ( kiara advani )और सिद्धार्थ मल्होत्रा ( sidharth malhotra ) आज शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अब स्टार्स की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 07, 2023

foyru_caeaazvqb.jpg

Kiara Advani and Sidharth Malhotra First Pics after Wedding: बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार्स कियारा आडवाणी ( kiara advani )और सिद्धार्थ मल्होत्रा ( sidharth malhotra ) आज शादी के बंधन में बंध चुके हैं। यह शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में रचाई गई। इस दौरान कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए। शादी में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा भी पहुंची थीं। अब स्टार्स की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं।

इस दौरान कियारा ने प्याजी रंग का बहुत ग्लैमरस लहंगा पहना है। इसपर उन्होंने हरे रंग की ज्वैलरी पहन रखी है जो बहुत जच रही है। वहीं सिद्धार्थ इस दौरान गोल्डन रंग की शाही शेरवानी में नजर आए। एक्ट्रेस ने शादी की तीन तस्वीरें अपलोड की है। एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा,'अब हमारी पर्मानेन्ट बुकिंग हो गई है। आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहिए।'

गौरतलब है कि 5 फरवरी को मेहंदी की रस्म के बाद 6 फरवरी को संगीत और चूड़ा सेरेमनी रखी गई। इसके बाद देर रात तक संगीत सेरेमनी रखी गई। बता दें आज शादी में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, जूही चावला, जय मेहता, ईशा अंबानी, आनंद पीरामल, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत जैसे बड़े सेलेब्स शामिल हैं।