6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kiara Advani के साथ डांस करते वक्त Varun Dhawan के साथ हुआ हादसा, नाक पर लगी चोट और फिर…

· कियारा आडवाणी (Kiara Advani )ने शेयर किया वरुण धवन (Varun Dhawan )के साथ डांस वीडियो · कियारा और वरुण का वीडियो हुआ वायरल

2 min read
Google source verification
kiara advani varun dhawan dance

kiara advani varun dhawan dance

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान सेलेब्स घर के अंदर रहकर पुरानी यादों को फैस के साथ साक्षा कर रहे है इन्ही पुरानी यादों में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani video) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan dance) के साथ डांस करते नजर आ रहीं हैं। यह नजारा उस समय का है जब ये जोड़ी फिल्म कलंक में एक साथ काम कर रही थीं दोनों ने कलंक में फर्स्ट क्लास सॉन्ग पर एक साथ डांस भी किया था, जो दर्शकों को खूब पसंद आया था। लेकिन इस गानें को फिल्माने के लिए वरूण धवन (Varun dhawan nose hurt in dance practice)को एक हादसे से होकर गुजरना पड़ा था।

कियारा आडवाणी(Kiara Advani wit Varun Dhawan an dance practise) ने वरुण धवन के साथ डांस प्रैक्टिस से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वरुण धवन और कियारा पूरी लगन इमानदारी के साथ डांस की प्रैक्टिस कर रहे थे, लेकिन तभी अचानक एक स्टेप के दौरान एक्टर के नाक पर चोट लग जाती है।

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और वरुण धवन (Varun Dhawan) का यह इस वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, स्टेप के दौरान वरुण धवन(Varun dhawan nose hurt in dance practice) की नाक पर चोट लगने के बाद भी वो रूकते नही है बल्कि दोनों टेक टू के दौरान अपना स्टेप शानदार अंदाज में पूरा करते हैं। वीडियो में दोनों के डांस स्टेप्स और एनर्जी भी देखने लायक है। इस डांस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "बस थोड़ी टक्कर, बाकी सब फर्स्ट क्लास है।"

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की इस पोस्ट पर बॉलीवुड कलाकारों से लेकर फैंस भी खूब कमेंटस कर रहे हैं। वहीं, खुद वरुण धवन ने इसपर रिएक्शन देते हुए लिखा, "शानदार एडिट स्किल।"
वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आने वाली है। इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। वहीं, वरुण धवन (Varun Dhawan) जल्द ही 'कुली नंबर वन' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।