Siddharth Malhotra And Kiara Advani: बॉलीवुड के फेमस कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी नन्ही सी राजकुमारी के पैरेंट्स बने है। तो उन्होंने इंस्टाग्राम फैंस को गुड न्यूज शेयर कर कहा...
Siddharth Malhotra And Kiara Advani: बॉलीवुड के चर्चित कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी नन्हीं सी राजकुमारी के माता-पिता बन गए हैं। कियारा ने 15 जुलाई की रात एक बेबी गर्ल को जन्म दिया। अब बुधवार, 16 जुलाई को सिड और कियारा दोनों ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया और फैंस को खुद यह खुशखबरी सुनाई।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर पिंक कलर के एक नोट पर लिखा, 'हमारा दिल भर आया है और हमारी दुनिया अब हमेशा के लिए बदल गई है। बेबी गर्ल का स्वागत करके हम खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं। कियारा एंड सिद्धार्थ।' उन्होंने कैप्शन में हाथ जोड़ने वाला, दिल और नजर से बचाने वाला इमोजी शामिल किया है।
इस पोस्ट पर शुभकामनाएं देने वालों की भीड़ लग गई है। सिद्धार्थ को पापा और कियारा को मम्मी बनने की मुबारकबाद देते हुए अदा खान ने कहा- बधाई हो। सुनील ग्रोवर ने लिखा, 'बेस्ट! बधाई हो मम्मी-पापा को।' भारती सिंह ने कमेंट किया, 'बधाई हो।' आलिया भट्ट की बहन शाहीन ने लिखा- Yay! मनीष मल्होत्रा से लेकर फलक नाज, अथिया शेट्टी, हुमा कुरैशी, संजय कपूर, नेहा धूपिया तक सभी ने दोनों को शुभकामनाएं दीं। फैंस भी ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं।