29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर विलन का किरदार निभाएंगे ‘शाहरुख’, इस Hollywood फिल्म के रीमेक में करते दिखेंगे एक्शन

Hollywood Movie Kill Bill Remake in Hindi : शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) हॉलीवुड फिल्म "किल बिल" ( Kill Bill ) का हिंदी रीमेक करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख फिल्म में बिल का किरदार निभा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

rohit sharma

Oct 15, 2019

shah.png

कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर चल रहे बॉलीवुड के 'किंग खान' हॉलीवुड फिल्म के रीमेक से वापसी कर रहे हैं। शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) हॉलीवुड फिल्म "किल बिल" ( Kill Bill ) का हिंदी रीमेक करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख फिल्म में बिल का किरदार निभा सकते हैं।

बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ( Nikhil Dwivedi ) ने हिंदी रीमेक के लिए इस फिल्म के राइट्स खरीदे हैं। फिल्म में बिल का किरदार विलन का है जिसमें शाहरुख दिखाई दे सकते हैं। एक्शन से भरपूर फिल्म में शाहरुख फिल्म में अलग अंदाज में नजर आएंगे। वहीं, फिल्म का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) करने जा रहे हैं।

बता दें, फिल्म 'किल बिल' में हॉलिवुड ऐक्ट्रेस उमा थर्मन ने लीड रोल निभाया था। फिल्म और इसके किरदारों को लेकर अभी तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। शाहरुख भी फिल्म में बिल के किरदार को लेकर निर्माता निखिल द्विवेदी के साथ बातचीत कर सकते हैं।

गौरतलब है कि शाहरुख ने लास्ट फिल्म 'जीरो' साइन की थी। लेकिन जीरो पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रही। ऐसे में शाहरुख कुछ समय से फिल्मों से दूर रह कर परिवार को समय दे रहे थे। वहीं, अब हॉलीवुड रीमेक के प्रोजेक्ट को लेकर शाहरुख काफी उत्साहित बताए जा रहे हैं।