20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले दूसरी औरत के लिए पति ने छोड़ा, अब 2 साल साथ रहने के बाद इस एक्ट्रेस के बॅायफ्रेंड ने किया ब्रेकअप

दो साल डेट करने के बाद इस मशहूर कपल का ब्रेकअप हो गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 23, 2019

पहले दूसरी औरत के लिए पति ने छोड़ा, अब 2 साल साथ रहने के बाद इस एक्ट्रेस के बॅायफ्रेंड ने किया ब्रेकअप

पहले दूसरी औरत के लिए पति ने छोड़ा, अब 2 साल साथ रहने के बाद इस एक्ट्रेस के बॅायफ्रेंड ने किया ब्रेकअप

बॉलीवुड अभिनेत्री kim sharma पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। कई बार किम को एक्टर Harshvardhan Rane के साथ स्पॅाट किया जाता था। दोनों करीब दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन अब खबरें आ रही हैं की किम और हर्षवर्धन का ब्रेकअप हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि किम और हर्षवर्धन का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया।

दरअसल, बताया जा रहा है कि दोनों ने हाल ही में ब्रेकअप कर लिया है। खबरों की मानें तो पिछले महीने दोनों का झगड़ा हुआ था और इसके बाद से दोनों आपस में बात नहीं कर रहे थे। आपको बता दें कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने प्यार का ऐलान खूबसूरत तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर किया था। जिसके बाद से ही फैंस इनकी शादी को लेकर बातचीत कर रहे थे।

हर्षवर्धन और किम की डेटिंग को लेकर साल 2017 से खबर आ रही हैं। दोनों कई बार लंच और डिनर डेट पर भी साथ में नजर आ चुके हैं।

पिछले साल जब इस बारे में हर्षवर्धन से बात की गई थी, तो उन्होंने कहा था, 'मैं यह कहूंगा कि मैं बहुत खुले विचारों का आदमी हूं। छिपाने के लिए कुछ नहीं है, मैं वो इंसान कभी नहीं रहा जिसे चीजें छिपाना पसंद हो। जाहिर तौर पर मैं रिलेशनशिप में हूं, लेकिन यह मेरा निजी मामला है। मैं एक प्राइवेट किस्म का इंसान हूं। जहां तक बाद दूसरे शख्स की है तो मैं उनकी निजता का भी सम्मान करता हूं।'