26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किंग खान की बेटी सुहाना ने की फोटो पोस्ट, सुहाना की इस फोटो पर हो रही है चर्चा

सुहाना ने अपलोड की एक और तस्वीरें सुहाना खान की फोटो हो रही है वायरल इस वक्त न्ययॉर्क सिटी में है मौजूद बिग एप्पल में है जहां वो कर रही है हायर स्टडीज

less than 1 minute read
Google source verification
70149155_164269958023290_8522361299526891712_n.jpg

शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। जिससे लगता है कि वो अभी से स्टार बन गई है। उनकी हॉट एंट बोल्ड तस्वीरें उनको देखने पर मजबूर कर देती है। अभी हाल ही में सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक नई तस्वीर अपलोड की है। इस फोटो में सुहाना ने ब्राउन रंग का टॉप पहना हुआ है और चोटी बनाई हुई है। इस लुक में वो बिना मेकअप के दिख रही हैं। इस तस्वीर में वो कैमरे के सामने पोज कर फोटो क्लिक करवा रही हैं। ये तस्वीर न्यूयॉर्क शहर की है क्योंकि उनके हाथ में डॉलर हैं। वैसे अभी वो बिग एप्पल में है जहां वो अपनी हायर स्टडीज पूरी करने के लिए गईं हैं। इससे पहले भी सुहाना की कई तस्वीरें वायरल हुईं है। किसी फोटो पर सुहाना को लोगों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो कभी उन्हें लोगों के बुरे कॉमेंट सुनने को मिलें।

No data to display.