
vijay malya marriage
बिजनेसमैन विजय माल्या जल्द ही तीसरी शादी करने जा रहे हैं। वह अपनी गर्लफ्रेंड पिंकी लालवानी से शादी करेंगे। 62 वर्षीय माल्या 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज न चुकाने के मामले में फंसे हुए हैं।इन दिनों वह देश छोड़कर विदेश में रह रहे हैं।
कौन हैं पिंकी लालवानी
खबरों के मुताबिक पिंकी लालवानी किंगफिशर एयरलाइन्स में बतौर एयरहोस्टेस काम किया था। काफी वक्त से विजय माल्या उन्हें डेट कर रहे हैं।पिंकी उनकी मां के भी बेहद करीब हैं।
दूसरी पत्नी से नहीं हुआ तलाक
विजय माल्या की पहली शादी साल 1986 में एयर इंडिया की एयर होस्टेस समीरा तैय्यबजी से हुई थी।इसके बाद साल 1987 में उनके बेटे सिद्धार्थ माल्या का जन्म हुआ।कुछ सालों बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर अपनी बचपन की दोस्त रेखा से शादी कर ली।यह शादी साल 1993 में हुई थी। रेखा से विजय को दो बेटियां हैं- लीना और तान्या। कानूनी तौर पर अभी रेखा और विजय का तलाक नहीं हुआ है। और खबरें हैं कि विजय तीसरी शादी कर रहे हैं।
बॅालीवुड स्टार्स होंगे शामिल
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि किंगफिशर के मालिक की शादी में क्या बॅालीवुड स्टार्स शरीक होंगे? गौरतलब है कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण , कैटरीना कैफ और नरगिस फाखरी किंगफिशर ब्रेंड के लिए फोटोशूट करा चुकी हैं। यही वजह है कि विजय माल्या के इन अदाकाराओं से दोस्ताना संबंध रहे हैं।कई बार दीपिका और सिद्धार्थ आइपीएल मैचों के दौरान साथ दिखाई देते थे।
अगर कैटरीना कैफ और नरगिस फाखरी की बात करें तो इन दोनों एक्ट्रेसेस ने भी बॉलीवुड में आने से पहले किंगफिशर के कैलेंडर से अच्छा खासा फेम कमाया था। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि इन तीनों स्टार्स का शादी में शरीक हो सकते हैं। लेकिन अब विजय माल्या भारत छोड़कर जा चुके हैं। साथ ही इस वक्त उनका कनैक्शन बी टाउन इंडस्ट्री के स्टार्स से पूरी तरह टूट चुका है तो क्या ऐसे में बॅालीवुड स्टार्स उन्हें बधाई देने पहुंचेंगे। यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
Updated on:
31 Mar 2018 03:53 pm
Published on:
31 Mar 2018 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
