
टीवी धारावाहिकों से अचानक बाहर निकाले जाने वाली और बिगबॉस में जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने नए साल पर फैंस को गिफ्ट दिया है। ये गिफ्ट किश्वर की बिकनी फोटोज हैं।

आपको बता दें कि किश्वर अपने पति सुयश राय और परिवार के अन्य मेंबर्स के साथ श्रीलंका में न्यू ईयर सेलेब्रेट करने गई हुई हैं। किश्वर और सुयश ने पिछले साल जनवरी में शादी कर ली थी। उनका प्यार धारावाहिक प्यार की एक कहानी के सेट से शुरू हुआ था।

आपको बता दें कि किश्वर को सावित्री देवी कॉलेज और हॉस्पिटल सीरीयल सके बिना नोटिस दिए बाहर का का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद किश्वर ने सोशल मीडिया पर प्रोडक्शन हाउस पर अपनी भड़ास निकाली थी। उन्होंने इस प्रोडक्शन हाउस को सबसे घटिया करार दिया था।