27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका-रणवीर ने जब पब्लिक प्लेस पर एक दूसरे को किया ‘Kiss’, तस्वीरों ने मचा दिया था हंगामा

Ranveer Singh और Deepika Padukone की Romantic videos और Public Place में Kiss करते हुए Photos वायरल हुई थीं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 12, 2019

kiss day: deepika padukone and ranveer singh intimate photos videos

kiss day: deepika padukone and ranveer singh intimate photos videos

प्यार करने वाले जोड़ों के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज 'Kiss Day' है। बॅालीवुड इंडस्ट्री में भी ऐसे कई Couplesहैं जो अक्सर अपनी Kiss करते हुए तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे हैं बॅालीवुड के बॅाजीराव और मस्तानी यानी Ranveer Singh और Deepika Padukone।

आपको बता दें पिछले दो सालों में इन स्टार्स की लाइफ में बहुत कुछ हुआ। कभी इनकी Romantic videos Viral हुईं तो कभी Public Place में Kiss करते हुए Photos।

शादी से पहले स्टार्स का एक Photoshoot Viral हुआ था जिसमें दोनों स्टार्स काफी Romantic होते दिखाई दिए थे। दोनों ने इस फोटोशूट के दौरान लिपलॅाक भी किया था। यह सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। कुछ लोगों ने इन फोटोज पर नाराजगी भी जाहिर की थी।

खैर, आज यह कपल शादी के बंधन में बंध चुका है। दोनों ने अपने रिश्ते पर शादी की मौहर लगा दी है। लेकिन Deepika-Ranveer का प्यार शादी के बाद भी कम नहीं हुआ है। ऐसा सुनने में आया है कि इस Valentine रणवीर, दीपिका के लिए कुछ खास करने वाले हैं। अब देखना होगा कि इस प्यार भरे दिन रणवीर, दीपिका को क्या तोहफा देते हैं।