
नई दिल्ली। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी फिल्म कबीर सिंह से सबका दिल लूट ही चुकी हैं। वहीं अब उनकी फैन्स फ्लोइंग भी बढ़ती जा है। लेकिन अब उनके फैन्स के लिए एक अच्छी खब़र सामने आई है। कियारा जल्द ही बड़े पर्दे पर अपनी आने वाली एक नहीं बल्कि 4 फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी। जी हां, कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। कियारा की आने वाली फिल्मों की लिस्ट है-
गुड न्यूड:- अक्षय कुमार और करीना कपूर की इस गुड न्यूड में कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म इस साल 27 दिसम्बर को रिलीज होगी।
लक्ष्मी बॉम्ब:- कियारा आडवाणी अक्षय कुमार के साथ फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन किन्नर की भूमिका नजर वाली हैं। यह फिल्म साउथ की कंचना का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म अगले साल 5 जून रिलीज होगी। अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और कियारा की पॉपुलैरिटी देखते हुए यह फिल्म 300 करोड़ की कमाई आसानी से कर सकती है।
भूल भूलैया 2:- अक्षय कुमार स्टारर फिल्म भूल-भूलैया का सीक्वल भूल-भूलैया 2 बनाया जा रहा है। भूल-भूलैया 2 में कियारा कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएँगी। यह फिल्म इस अगले साल 31 जुलाई को रिलीज हो सकती है।
शेरशाह:- सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका फिल्म शेरशाह काफी शानदार फिल्म होने वाली है। इस फिल्म की अभी कोई तारीख फिक्स नहीं हुई है। लेकिन यह फिल्म इस अगले साल रिलीज हो सकती है।
Updated on:
01 Oct 2019 11:17 am
Published on:
01 Oct 2019 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
