
KKBKKJ Box Office Prediction will beat Pathaan
kisi ka bhai kisi ki jaan vs Pathaan: सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर फैन्स के जेहन में कई सवाल उठ रहे है। जैसे कि क्या शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी भाईजन की फिल्म 'किसी का भाई...'। 21 अप्रैल यानी की कल रिलीज होने वाली है सल्मू मियां की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान'। शाहरुख और सलमान की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में देखा जाए तो दोनों ही स्टार्स आज बॉलीवुड के मेगास्टार बन चुके है। दोनों की ही फिल्मों को लेकर फैंस के बीच क्रेज रहता है। अब कल रिलीज होने जा रही सलमान खान पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी...' को लेकर हर कोई कयास लगा रहा है कि क्या ये फिल्म तोड़ पाएगी साल 2023 की अबतक की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' का धमाकेदार रिकॉर्ड।
Salman Khan Pooja Hegde: हर ओर सुर्खियों में भाईजान (Bhaijaan) और उनकी फिल्म की टीम की स्टारकास्ट के चर्चे हैं। सलमान खान जब भी ईद पर किसी फिल्म को लेकर आते हैं तो फैन्स का उसे जमकर प्यार मिलता है। हालांकि कुछ समय से भाईजान बॉक्स ऑफिस पर कोई सोलो और जोरदार फिल्म लेकर नहीं आ सके हैं। ऐसे में इस बार भाईजान के सारे शेड्स फैन्स को 'किसी का भाई किसी की जान' में देखने को मिलेंगे। फिल्म में आपको फैमिली ड्रामा, थ्रिलर, रोमांस, ट्रेडजी, इमोशनल और जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म को लेकर फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं।
क्रिटिक्स के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan) 'किसी का भाई किसी की जान' (kisi ka bhai kisi ki jaan) को लेकर कहना है, 'फिल्म से अच्छे नंबर आएंगे। पहले दिन फिल्म 15-20 करोड़ रुपये कमा सकती है। इसके बाद फिल्म 25-30 करोड़ ला सकती है। फिल्म को लगभग 4,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म पूरी तरह से सलमान खान के फैन्स और मास के लिए बनाई गई है। फिल्म पूरी तरह से फैमिली एंटरटेनर है। इसका म्यूजिक काफी अच्छा है और जितने भी सॉन्ग अभी रिलीज किए गए हैं वह सभी एक से बढ़कर एक हैं। फिल्म में जोरदार एक्शन है। किसी का भाई किसी की जान को मसाला फिल्म बनाने वाली हर एक चीज मौजूद है।
दूसरी ओर सलमान खान के फैंस (Salman Khan Fans) के मन में यही सवाल उमड़ रहा है कि क्या भाईजान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' एसआरके की फिल्म 'पठान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रोकॉर्ड तोड़ पाएगी। आपको बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan Box office Collection) का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 57 करोड़ रुपये रहा था। अब देखना है कि 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी सलमान खान और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के अलावा वेंकटेश (Venktesh), शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और कई सितारों से सजी 'किसी का भाई....' पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं।
किसी का भाई किसी की जान (KKBKKJ) के बाद सलमान खान फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) में कैटरीना कैफ () के साथ धमाल मचाएंगे। तो वहीं सल्लू को टक्कर देने के लिए तैयार खड़ें हैं किंग खान। जी हां शाहरुख की फिल्म जवान () जल्द ही रिलीज होगी। इसके साथ ही बादशाह फिल्म डंकी (), धूम 4 () और डॉन 3 से धमाका करने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें : सपना चौधरी का बिजली डांस पड़ा उन्हें महंगा, वीयर्ड डांस का वीडियो हो रहा वायरल
Published on:
20 Apr 2023 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
