scriptKnow about actress Nutan's dispute with her mother Shobhna Samarth | आखिर क्यों नूतन ने अपनी मां से तोड़ लिए थे सारे रिश्ते, उनके खिलाफ कोर्ट तक पहुंच गईं थीं | Patrika News

आखिर क्यों नूतन ने अपनी मां से तोड़ लिए थे सारे रिश्ते, उनके खिलाफ कोर्ट तक पहुंच गईं थीं

Published: Oct 19, 2021 03:38:31 pm

Submitted by:

Archana Pandey

नूतन अपनी मां के बेहद करीब थीं और उनके सपनों को भी उनकी मां ने ही उड़ान दी थी। लेकिन ऐसा क्या हो गया जो नूतन और उनकी मां के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए थे।

Know about actress Nutan's dispute with her mother Shobhna Samarth
Nutan
नई दिल्ली: Nutan's dispute with her mother Shobhna Samarth: 50-60 के दशक में अपनी सादगी और दमदार अभिनय से अभिनेत्री नूतन (Nutan) ने सभी के दिलों में खास जगह बनाई थी। नूतन अपनी प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुब चर्चाओं में रहती थीं। आज हम आपको उनका और उनकी मां शोभना समर्थ (Shobhna Samarth) से जुड़ा किस्सा बता रहे हैं, जिसमें नूतन नें नाराज होकर अपनी मां से सारे रिश्ते तोड़ दिए थे। इतना ही बात कोर्ट तक पहुंच गई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.