scriptWhen Rajesh Khanna walked on snow carrying Mumtaz on his shoulder | जब इस एक्ट्रेस को कंधे पर उठाकर कई दिन बर्फ में चले थे सुपरस्टार राजेश खन्ना, ऐसी हो गई थी हालत | Patrika News

जब इस एक्ट्रेस को कंधे पर उठाकर कई दिन बर्फ में चले थे सुपरस्टार राजेश खन्ना, ऐसी हो गई थी हालत

Published: Oct 19, 2021 01:58:07 pm

Submitted by:

Archana Pandey

यूं तो राजेश खन्ना का हर किसी से दोस्ताना व्यवहार नहीं था। वह बहुत गिने-चुने लोगों से ही बात करते थे और उन्हीं के साथ घूमा करते थे। लेकिन मेरे लिए वह हमेशा से ही दयालू थे।

When Rajesh Khanna walked on snow carrying Mumtaz on his shoulder
Rajesh Khanna
नई दिल्ली: एक्टर और एक्ट्रेस को फिल्म की शूटिंग के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी। तब जाकर उन्हें नेम और फेम नसीब होता है। ऐसे में आज हम आपको सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की शुटिंग के दौरान की गई मेहनत से जुड़े एक छोटे से किस्से के बारे में बता रहे हैं। जिसमें उन्हें एक्ट्रेस को अपने कंधों पर उठाकर कई दिन बर्फ में चलना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.