scriptTitanic Star Leonardo DiCaprio Is Deepika Padukone's Childhood Crush | इस एक्टर की बचपन से दीवानी हैं दीपिका पादुकोण, सोने पहले फोटो को करती थीं किस | Patrika News

इस एक्टर की बचपन से दीवानी हैं दीपिका पादुकोण, सोने पहले फोटो को करती थीं किस

Published: Oct 19, 2021 10:59:00 am

Submitted by:

Archana Pandey

दीपिका ने बताया था कि बचपन में वो और उनकी बहन अनीशा पादुकोण एक ही कमरा शेयर करते थे। उनके कमरे में टाइटैनिक स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो की बहुत सारी फोटोज लगी रहती थीं।

Titanic Star Leonardo DiCaprio Is Deepika Padukone's Childhood Crush
Deepika Padukone
नई दिल्ली: Deepika Padukone's Childhood Crush: एक्टर और एक्ट्रेस को लेकर हर किसी की अपनी पसंद होती हैं, उस पर क्रश होता है। कोई बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का दीवाना है तो, कोई सलमान खान और अमिताभ बच्चन का। कोई हेमा मालिनी का दीवाना है तो कोई, कैटरीना कैफ का। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड की फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का किस एक्टर पर क्रश था। किस सुपरस्टार की वो बचपन से दीवानी हैं। जिसकी फोटो को रोज रात को किस करके सोया करती थीं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.