लिओनार्दो डिकैप्रियो हॅालीवुड इंडस्ट्री के जाने माने चहरे हैं। उनका जन्म ११ नवंबर को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में हुआ था। लिओनार्दो के पिता का नाम जॉर्ज डिकैप्रियो हैं। वे एक कॉमिक्स चित्रकार व निर्माता है। वहीं लिओनार्दो की माँ का नाम इर्मलिन हैं। वे पूर्व कानूनी सेक्रेटरी हैं। अगर उनके फिल्मी करियर की बात की जाए तो लिओनार्दो ने साल 1991 में विज्ञान पर आधारित फ़िल्म क्रीटर्स से की थी। इसके बाद उन्होंने दिस बॉयज लाइफ, वाट्स इटिंग गिल्बर्ट ग्रेप, मार्विनस रूम, द बास्केटबॉल डायरीज, रोमियो + जूलियट जैसी शानदार फिल्मों में काम किया। लेकिन जेम्स कैमरून की फिल्म टाइटैनिक से उन्होंने आपार सफलता हांसिल की।
1
2
3
4
5
बड़ी खबरें
View AllPatrika Special
बिहार चुनाव
