आपके इन फेवरेट सितारों को छोटी-छोटी चीजों से लगता है डर, बन जाते हैं भीगी बिल्ली !
Published: Oct 05, 2021 11:56:20 am
आज हम आपको आपके चहेते बॉलीवुड सितारों के अजीबो-गरीब डर के बारे में बता रहे हैं। जिनसे घबराकर ये सितारे भिगी बिल्ली बन जाते हैं।


File Photo
नई दिल्ली: Phobias of Bollywood Celebrities: कोई न कोई डर हर इंसान के जीवन से जुड़ा हुआ है। फिर चाहें वो आम इंसान हो या खास। सभी को अपने जीवन में किसी ना किसी चीज से डर लगता है। जैसे किसी को अंधेरे डर लगता है, तो किसी को छिपकली या कोक्रोज देखकर डर लगता है। ऐसे में आज हम आपको आपके चहेते बॉलीवुड सितारों के अजीबो-गरीब डर के बारे में बता रहे हैं। जिनसे घबराकर ये सितारे भिगी बिल्ली बन जाते हैं।