
फिल्म जगत में सीरियल किसर के नामा से जाने जाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी आज 43 साल के हो चुके हैं। फिल्मी दुनिया में इमरान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनको अपनी बेहतरीन एक्टिंग और शानदार लुक के लिए जाना जाता है। इमरान हाशमी ने 'फुटपाथ' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें साल 2004 में फिल्म 'मर्डर' से पहचान मिली थी। मर्डर में इमरान ने शमिता शेट्टी के साथ स्क्रीन शेयर की थी। अपने 19 साल के करियर में इमरान ने अब तक करीब 40 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
शुरुआत में इमरान हाशमी ने ज्यादातर फिल्मों में लवर बॉय का किरदार निभाया। जिससे उनकी छवि सीरियल किसर की बन गई थी। जन्मदिन के इस खास मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे इमरान हाशमी ने अपनी सीरियल किसर की छवि को तोड़ने की कोशिश की है।
इमरान हाशमी की हिट फिल्में
इमरान हाशमी ने 2003 में आई फिल्म ‘फुटपाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘राज’ ,मर्डर’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘जन्नत’ , ‘अक्सर’, ‘कलयुग’ ‘गैंगेस्टर’, ‘द किलर’, ‘गुड ब्यॉय बैड ब्यॉय’, ‘आवारापन’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘एक थी डायन’, ‘जहर, ‘अजहर’ ‘शंघाई’ और ‘टाइगर्स’ सहित कई दर्जनों फिल्मों में देखा गया. मजेदार बात ये रही हैं इमरान हाशमी ने बॉलीवुड की कई हॉरर फिल्मों में काम किया और वहीं कई फिल्मों में बोल्ड सीन देकर वाहवाली बटोरी। हालांकि अब इमरान हाशमी की इमेज एकदम बदल गई है। वह अब ‘सीरियल किसर’ से विलेन बन गए हैं। आने दिनों में वह विलेन के किरदार में धूम मचाने वाले हैं।
शुरुआती दिनों में सीरियल किसर वाली इमेज बनाने के बाद अब इमरान हाशमी कहना है कि वह अपनी हर हिरोइन को किस कर-करके थक गए हैं। एक्टर की फिल्म चेहरे जब रिलीज होने वाली थी एक प्रेस कॉफ्रेंस में एक्टर ने अपने किसर इमेज को लेकर कहा था कि वो ऐसी फिल्में करने के लिए मजबूत थे। जो उनकी ‘सीरियल किसर’ की इमेज के करीब हो। हालांकि उन्हें बिल्कुल नहीं पता था कि उनकी ये इमेज बन जाएगी। उन्होंने ये भी कहा था आप ऐसे देश में थे जो स्क्रीन पर सेक्शुअलिटी दिखाने को लेकर काफी ऑब्सेसिव है। जैसे-जैसे वक्त बीता और मुझे एहसास हुआ कि मैं स्क्रीन पर किस कर-करके थक गया हूं। ये सीन करके मुझे एहसास हुआ कि मैं बीमार हो रहा हूं। ‘सीरियल किसर’ बनने पर एक्टर ने बताया था उन्होंने कभी अपनी मर्जी से ऐसा कभी नहीं चाहा। लेकिन समय के साथ वह अब मच्योर चुके हैं। पहले वह फिल्मों को यूं ही कर लिया करते थे। लेकिन अब वह कहानी देखकर डिसाइड करते हैं।
बता दें कि इमरान भले ही पर्द कई बार किसिंग सीन करते हुए देखे जा चुके हैं, लेकिन वह अपनी रीयल लाइफ में एकदम ऐसे नहीं हैं। इमरान की सबसे बड़ी खूबी ये रही हैं कि वो बखूबी जानते हैं कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच कैसे डिस्टेंस रखा जाए। वह सोशल मीडिया पर भले ही एक्टिव क्यों न रहे मगर वह हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। इमरान ने 2006 में एक्ट्रेस परवीन सहानी से शादी की थी। इमरान और परवीन का एक बेटा अयान भी है। अयान का जन्म 2010 में हुआ है।
Published on:
24 Mar 2022 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
