10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Raaj Kumar: सब इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ फिल्मों में आए थे राजकुमार, जानिए कैसे बने वो इतने बड़े हीरो?

Raaj kumar Story: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज कुमार की गिनती अपने समय के सुपरस्टार्स में की जाती है। उनकी एक्टिंग, स्टाइल और डायलॉग डिलिवरी जितनी बेहतरीन होती थी, उतने ही इंटरेस्टिंग उनकी लाइफ के किस्से भी हैं।

2 min read
Google source verification
rajkumarr_.jpg

एक्टर राज कुमार

Raaj kumar Story: फिल्मों में आने से पहले बॉलीवुड के दिग्गज राजकुमार मुंबई के माहिम थाने में बतौर सब इंस्पेक्टर पोस्टेड थे। थाने में अक्सर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का आना-जाना लगा रहता था। एक बार उसी पुलिस स्टेशन में उस दौर के जाने माने डायरेक्टर बलदेव दुबे का किसी काम से आना हुआ।

पुलिस स्टेशन में डायरेक्टर ने दे दिया फिल्म का ऑफर
वहां वे राजकुमार के बातचीत करने के अंदाज से इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'शाही बाजार' में उन्हें बतौर एक्टर काम करने का ऑफर दे डाला। जिसको राजकुमार ने तुरंत ही स्वीकार भी कर लिया। क्योंकि राजकुमार अपने एक साथी सिपाही की बात सुनकर पहले ही एक्टर बनने का मन बना चुके थे।

दरअसल, एक रात गश्त के दौरान एक सिपाही ने राजकुमार के अंंदाज से प्रभावित होकर कहा कि हुजूर आपका चेहरा और पर्सनालिटी किसी भी हीरो से कम नहीं है। अगर आप हीरो बन जाएं तो लाखों दिलों पर राज कर सकते हैं। एक्टर राजकुमार के दिल में तभी से अभिनेता बनने का ख्याल बन गया था।

अभिनेता राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था
जब ऑफर खुद सामने से चलकर आया तो उनके ना करने का सवाल ही नहीं था उन्होंने न सिर्फ उस फिल्म का ऑफर मंजूर किया बल्कि अपनी सब इंस्पेक्टर की नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया। अभिनेता राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था। वे फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए नौकरी छोड़ दिए थे।

8 अक्टूबर 1926 को उनका जन्म बलूचिस्तान जो अभी पाकिस्तान में है, वहां के लोरलाई में कश्मीरी पंडित परिवार हुआ था। 26 साल की उम्र में उनकी पहली फिल्म साल 1952 में 'रंगीली' रिलीज हुई थी। उसके बाद 'मदर इंडिया', 'हमराज' और 'हीर रांझा' जैसी करीब 70 फिल्मों में अभिनय किया।

यह भी पढ़ें: ये 5 हॉरर वेब सीरीज देखने के बाद आप लाइट बंद नहीं कर पाएंगे, इतनी डरावनी कहानी कि रूह कांप जाएगी

राज कुमार की गिनती अपने समय के सुपरस्टार्स में की जाती है। उनकी एक्टिंग, स्टाइल और डायलॉग डिलिवरी जितनी बेहतरीन होती थी, उतने ही इंटरेस्टिंग उनकी लाइफ के किस्से भी हैं। वे स्क्रीन पर ही नहीं, रियल लाइफ में भी बेबाकी के लिए जाने जाते थे। उनके बारे में ये फेमस था कि यदि उन्हें फिल्म के डायलॉग पसंद नहीं आते तो वे कैमरे के सामने ही उसे बदल देते थे।