scriptknow how rekha's house runs without working in any film | जानिए अभिनेत्री रेखा का बिना किसी फिल्म और विज्ञापन में काम किये कैसे चलता है घर | Patrika News

जानिए अभिनेत्री रेखा का बिना किसी फिल्म और विज्ञापन में काम किये कैसे चलता है घर

locationनई दिल्लीPublished: Dec 23, 2021 11:54:04 am

Submitted by:

Sneha Patsariya

बॉलीवुड फिल्मो की मशहूर अभिनेत्री रेखा ने अपने दिलकश अंदाज, दमकती खूबसूरती और शानदार अभिनय के दम पर इस इंडस्ट्री पर दशकों तक राज किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा का घर कैसे चलता है।

rekh
बॉलीवुड फिल्मो की मशहूर अभिनेत्री रेखा ने अपने दिलकश अंदाज, दमकती खूबसूरती और शानदार अभिनय के दम पर इस इंडस्ट्री पर दशकों तक राज किया है। अभिनेत्री रेखा 63 की उम्र में इतनी खूबसूरत हैं कि उनके चेहरे की चमक और उनकी खूबसूरती को देखर उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाना काफी मुश्किल होता है। महज़ 14 साल की उम्र में रेखा नें फिल्मों में काम करना शुरू किया था बेशक रेखा बॉलीवुड की सबसे बड़ी सुपर स्टार रहीं अपने ज़माने में रेखा का फिल्मी करिय हमेशा ही उंचाइयों पर रहा और उन्होनें हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दीं रेखा की जिंदगी बचपन से ही संघर्षों से भरी रही है। एक्चुअल में कहा जाता है की मशहूर अभिनेत्री रेखा को कई बार उनके सिंपल लुक और सिंपल लाइफस्टाइल की वजह से फिल्मों से रिजेक्ट भी कर दिया जाता था। और वही इनके काले रंग के कारण लोग उन्हें बदसूरत भी कह देते थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.