
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की आत्महत्या से उनके फैंस ही नहीं उनका पेट डॉग फज (Fudge) भी गम में है। सुशांत अपने डॉग से बहुत प्यार करते थे। सुशांत की मौत के बाद उनके डॉगी फज की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अब इंटरटनेट पर खबरें आ रही हैं कि उनके डॉगी का भी देहांत हो गया है।

इन तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता के निधन के बाद फज काफी उदास हो गया और शांत रहने लगा। एक तस्वीर में फज मोबाइल में सुशांत की तस्वीर देखता भी नजर आया।

फज के निधन की अफवाहें उड़ रही हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के डॉगी फज का भी निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि सुशांत के गम में फज ने खाना छोड़ दिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है।

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इन खबरों को अफवाह बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार,सुशांत सिंह राजपूत के करीबी सूत्रों ने बताया कि फज बिल्कुल ठीक है और इस समय वह सुशांत सिंह के पवना वाले फॉर्महाउस पर है।