28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant singh के गम में डॉगी फज के निधन की खबरें, यहां जानें सच्चाई

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की आत्महत्या से उनके फैंस ही नहीं उनका पेट डॉग फज (Fudge) भी गम में है। सुशांत अपने डॉग से बहुत प्यार करते थे। सुशांत (Sushant singh Rajput) की मौत के बाद उनके डॉगी फज (Fudge) की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अब इंटरटनेट पर खबरें आ रही हैं कि उनके डॉगी का भी देहांत हो गया है।

2 min read
Google source verification
know Reality about sushant singh rajput dog fudge death news

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की आत्महत्या से उनके फैंस ही नहीं उनका पेट डॉग फज (Fudge) भी गम में है। सुशांत अपने डॉग से बहुत प्यार करते थे। सुशांत की मौत के बाद उनके डॉगी फज की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अब इंटरटनेट पर खबरें आ रही हैं कि उनके डॉगी का भी देहांत हो गया है।

know Reality about sushant singh rajput dog fudge death news

इन तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता के निधन के बाद फज काफी उदास हो गया और शांत रहने लगा। एक तस्वीर में फज मोबाइल में सुशांत की तस्वीर देखता भी नजर आया।

know Reality about sushant singh rajput dog fudge death news

फज के निधन की अफवाहें उड़ रही हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के डॉगी फज का भी निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि सुशांत के गम में फज ने खाना छोड़ दिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है।

know Reality about sushant singh rajput dog fudge death news

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इन खबरों को अफवाह बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार,सुशांत सिंह राजपूत के करीबी सूत्रों ने बताया कि फज बिल्कुल ठीक है और इस समय वह सुशांत सिंह के पवना वाले फॉर्महाउस पर है।