22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तो क्या अक्षय कुमार की फिल्म ‘रूस्तम’ का रीमेक है वेब शो ‘द वर्डिक्ट: स्टेट वर्सेस नानावती’ ? यहां जानें सच्चाई

शो verdict state vs nanavati की कहानी 1959 के महाराष्ट्र राज्य के कुख्यात आपराधिक मामलों पर आधारित है।

2 min read
Google source verification
the verdict state vs nanavati

the verdict state vs nanavati

आॅल्ट बालाजी Alt Balaji का आगामी वेब शो 'द वर्डिक्ट: स्टेट वर्सेस नानावती' verdict state vs nanavati सुर्खियों में है। हाल में इसका ट्रेलर जारी हुआ। ट्रेलर के बाद अब फैंस इस शो की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। वेब शो में एली अवराम, अंगन बेदी, मानव कौल, सुमित व्यास, कुब्रा सैत, मकरंद देशपांडे, सौरभ शुक्ला, स्वानंद किरकिरे, विराफ आशीष पटेल जैसे कलाकर अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह वेब शो अक्षय कुमार Akshay kumar की फिल्म 'रूस्तम' Rustom Movie से काफी मिलता-जुलता है।

बता दें कि इस शो की कहानी 1959 के महाराष्ट्र राज्य के कुख्यात आपराधिक मामलों पर आधारित है। 'द वर्डिक्ट: स्टेट वर्सेज नानावटी' को कुल 10 एपिसोड्स में दिखाया जाएगा। शो में एक्टर मानव कौल कावस नानावती की मुख्य भूमिका में है। जबकि एली अवराम उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। वहीं सुमित व्यास प्रॉसिक्यूशन लॉयर राम जेठमलानी के रोल में दिखेंगे।

बता दें कि इसी केस पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्म 'रुस्तम' बना चुके हैंं। फिल्म के अपोजिट इलियाना डी क्रूज नजर आई थीं। फिल्म के लिए अक्षय को अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा इस केस का जिक्र अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में भी किया गया था।