10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलके भी जो न मिले! आखिर कैसे टूट गई रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की खूबसूरत जोड़ी

आइये जानते हैं ऐसे कुछ कारण जिनकी वजह से रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ सालों साथ रहने के बाद भी अलग हो गए।

3 min read
Google source verification
Know Reason behind Ranbir Kapoor and Katrina Kaif Break Up

Ranbir Kapoor and Katrina Kaif

नई दिल्ली: Reason behind Ranbir Kapoor and Katrina Kaif Break Up: एक समय था जब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इश्क के किस्से हर किसी की जुबां पर थे, उनकी जोड़ी की तस्वीरें सभी दिलों में थीं। युवाओं का एक पूरा दौर उनसे प्रभावित था, प्रेरित था। ये खूबसूरत जोड़ी फिल्मी पर्दे पर नया इतिहास रचने जा रही थी। दोनों प्रेम से रह रहे थे। फिर अचानक दोनों 6 साल बाद अलग हो गए। क्यूं इतने साल साथ में रहने के बाद भी दोनों का प्यार एक दूसरे के लिए कम पड़ गया।

जब रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ का जब ब्रेकअप हुआ तब, ये खबर हर अखबार की हेडलाइन बनी हुई थी। जब दोनों अलग हुए, तो दिल सिर्फ दो नहीं टूटे बल्कि करोड़ों दिल टूटे थे। क्योंकि सब जानते थे कि दोनों न कभी जिंदगी में और नहीं कभी फिल्मों साथ नजर आएंगे। आखिर ऐसा क्यूं हुआ। अजब प्रेम की गजब कहानी कैसे खत्म हो गई।

आइये जानते हैं ऐसे कुछ कारण जिनकी वजह से रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ सालों साथ रहने के बाद भी अलग हो गए।

दरअसल जब रणबीर-कैटरीना का ब्रेकअप हुआ था। तो दोनों के अलग होने की अलग-अलग वजह सामने भी आई थी। कुछ लोगों का मानना था कि दोनों के अलग होने के पीछे कैटरीना के एक्स सलमान खान का हाथ था। तो कुछ खबरें ऐसी भी सामने आईं कि रणबीर का परिवार कैटरीना को अपनी बहू नहीं बनाना चाहता था।

सब कुछ सही चल रहा था

ये तो हर कोई जानता है कि, रणबीर-कैटरीना की लव स्टोरी साल 2009 में आई फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' के सेट पर शुरू हुई थी। हालांकि उस समय रणबीर, दीपिका को और कैटरीना सलमान को डेट कर रही थी। लेकिन फिल्म की शूटिंग के वक्त दोनों ने काफी समय एक-दूसरे के साथ बिताया और वहीं से शुरु हई रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की अजब प्रेम की गजब कहानी। इसके बाद दोनों का रिश्ता 6 सालों तक चला। इतना ही नहीं दोनों एक साथ लिव इन रिलेशन में भी रह थे। लेकिन बावजूद इसके दोनों के रिश्ते ने 2016 में दम तोड़ दिया।

दीपिका पादुकोण बनी वजह

खबरों की माने तो कैटरीना और रणबीर के बीच काफी समय तक सबकुछ सही चल रहा था, लेकिन जब रणबीर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ यानि दीपिका के साथ 'तमाशा' की शूटिंग कर रहे थे। तो एक बार फिर दीपिका-रणबीर की नजदीकियों की खबरें मीडिया में फैलने लगी और दोनों की ये नजदीकियां कैटरीना को भी खलने लगीं। माना जाता है कि रणबीर की जिन्दगी में दीपिका की वापसी ने कैटरीना की लाइफ में खलबली मचा दी। दीपिका पादुकोण रणबीर से ब्रेकअप के बाद भी उन्हें अपना अच्छा दोस्त मानती रहीं और यही बात कैटरीना को हमेशा खलती रही।

फैमिली ड्रामे की भी कमी नहीं रही

वहीं, रणबीर-कैटरीना के ब्रेकअप के पीछे फैमिली ड्रामे की भी कमी नहीं है। खबरें थीं कि रणबीर के पापा ऋषि कपूर कैटरीना कैफ अपनी बहू के रूप में पसंद नहीं थी। जिसकी वजह से बाप-बेटे के रिश्तें में भी दरार आ रही थी। इतना ही नहीं रणबीर अपना घर छोड़ कर कैटरीना के साथ लिव इन में शिफ्ट हो गए थे।

यह भी पढ़ें: जब राज कपूर की इस फिल्म का ऑफर सुनकर, चुपके से स्टूडियो से भाग गईं थी हेमा मालिनी

दोनों के ब्रेकअप को कई साल हो चुके हैं। कैटरीना भी रणबीर के साथ हुए ब्रेकअप के गम को पूरी तरह भुलाकर आगे बढ़ चुकी हैं और अपना काम कर रही हैं। वहीं, रणबीर कपूर इन दिनों महेंश भट्ट की लाडली आलिया भट्ट के साथ शादी की प्लानिंग कर रहे हैं।