scriptKnow what happened when Rishi Kapoor got a call from Dawood Ibrahim | क्या हुआ था जब ऋषि कपूर के पास आया था Dawood Ibrahim का फोन? | Patrika News

क्या हुआ था जब ऋषि कपूर के पास आया था Dawood Ibrahim का फोन?

Published: Oct 09, 2021 03:39:33 pm

Submitted by:

Archana Pandey

ऋषि की किताब में लिखा है कि दाऊद का कोई आदमी ऋषि के पास फोन लेकर आया और उनसे कहा कि दाऊद साहब बात करेंगे। फोन की बातचीत में दाऊद ने उन्हें अपने घर पर आमंत्रित किया था।

Know what happened when Rishi Kapoor got a call from Dawood Ibrahim
Rishi Kapoor and Dawood Ibrahim
नई दिल्ली: When Rishi Kapoor got a call from Dawood Ibrahim: ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर थे, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग दोनों से ही लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया। ऋषि कपूर की फैन लिस्ट काफी लंबी रही है। जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। ऋषि कपूर की फैन लिस्ट में एक नाम उस शख्स का भी है, जिसे पूरी दुनिया अंडरवर्ल्ड डॉन (Underworld Don) के नाम से जानती है। जी हां हम बात कर रहे हैं अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.