संजय दत्त की इन हरकतों से परेशान रहती थीं मां नरगिस दत्त, बेटे को 'GAY' समझने लगी थीं
Published: Oct 09, 2021 02:56:20 pm
गुजरे जमाने की अदाकारा नरगिस दत्त अपने बेटे संजय दत्त पर जान छिड़कती थीं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें लगने लगा था कि उनका बेटा संजय दत्त समलैंगिक यानी की 'GAY' हैं।


Nargis Dutt with Sanjay Dutt
नई दिल्ली: गुजरे जमाने की अदाकारा नरगिस दत्त (Nargis Datt) बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेस में शुमार थीं। उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया और अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ी थी। नेशनल अवॉर्ड विनर नरगिस की जिंदगी के कई दिलचस्प किस्से रहे हैं। जिसमें से एक उनके बेटे संजय दत्त (Sanjay Datt) से जुड़ा है। वैसे तो नरगिस दत्त अपने बेटे संजय दत्त पर जान छिड़कती थीं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें लगने लगा था कि उनका बेटा संजय दत्त समलैंगिक यानी की 'GAY' हैं। आइये जानते हैं इस किस्से के बारे में।