जब परवीन बॉबी को बेड़ियों में जकड़कर पागलखाने ले गई थी न्यूयॉर्क पुलिस, जानें उस दिन की पूरी कहानी
Published: Oct 09, 2021 01:26:15 pm
परवीन बॉबी बॉलीवुड की एक समय सबसे खूबसूरत और बोल्ड ऐक्ट्रेसेस में से एक थीं। लेकिन कभी बुलंदियों पर छाई इस एक्ट्रेस को बेड़ियों में जकड़कर पागलखाने ले जाया गया था।


Parveen Babi
नई दिल्ली: परवीन बॉबी (Parveen Babi) बॉलीवुड की एक समय सबसे खूबसूरत और बोल्ड ऐक्ट्रेसेस में से एक थीं। परवीन बॉबी ही सबसे पहले टाइम मैगजीन (time magazine) पर आने वाली पहली एक्ट्रेस थीं। लेकिन कभी बुलंदियों पर छाई इस एक्ट्रेस को बेड़ियों में जकड़कर पागलखाने ले जाया गया था। जिसका असर उनके दिमाग पर अंतिम समय तक रहा था। आइये जानते हैं आखिर ऐसा क्यों हुआ था और कहां पर हुआ था।