मुंबई। अक्षय कुमार की एक फिल्म आई थी खिलाडिय़ों का खिलाड़ी। इसमें एक गाना था... अरे ना हम अमिताभ, ना दिलीप कुमार, ना किसी हीरो के बच्चे, हम हैं सीधे-सादे अक्षय...। यह गीत उनकी रीयल लाइफ से बहुत मैच करता है। कह सकते हैं कि बॉलीवुड में अक्षय कुमार एक निराले अभिनेता हैं। जहां अभिनेता रात-रातभर जागकर पार्टी करते हैं...नाचते-गाते हैं...पीते हैं-पिलाते हैं, वहीं अक्षय घर पर सुकून की नींद ले रहे होते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय असल जिंदगी में न शराब पीते हैं, ना ही सिगरेट। सुबह पांच बजे हर हाल में बिस्तर छोड़ देते हैं। मीटिंग व इंटरव्यू इसी समय करते हैं। आज जहां पूरा जमाना सोशल मीडिया का दिवाना है...वहीं अक्षय इसे उतना ही तवज्जो देते हैं, जितनी जरूरत होती है। बेवजह वो न वो ट्विटर पर आते, ना ही इंस्टाग्राम व फेसबुक पर...। सबसे मजेदार बात तो यह है कि उनके बच्चे सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूर हैं।