मुंबई। हाल ही में बाहुबली एक्ट्रेस स्टारलेट विल्शन के साथ सेट हुई छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'हंसा-एक संजोग' के सेट पर यह घटना हुई। स्कारलेट इस फिल्म के लिए एक आइटम नंबर शूट कर रही थीं। इस दौरान को-स्टार उमाकांत राय ने अभिनेत्री पर भद्दा कमेंट किया और कई बार उनको गलत तरीके से छूने की कोशिश की। जिसके बाद स्कारलेट विल्सन ने उन्हें एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और इसके बाद गुस्साई एक्ट्रेस सेट छोड़कर चलीं गई।

बाहुबली फेम स्टारकलेट विल्शन के बाद अब बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेेस हैरेसमेंट का शिकार हुई। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस कोएना मित्रा की जो पिछले कई दिनों से एक अननॉन नंबर से आ रही गंदी कॉल्स की वजह से परेशान हैं। इस मामले में उन्होंने मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न का केस भी दर्ज कराया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 के तहत ये मामला दर्ज किया है।

एक इंग्लिश डेली की रिपोर्ट के अनुसार कोएना को 26 जुलाई को कई अनचाहे कॉल आई। फोन करने वाले शख्स ने उनसे साथ एक रात बिताने की भी बात कही। शुरुआत में उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब 26 जुलाई को उन्होंने पहली कॉल रिसीव की तो उसके बाद लगातार कॉल करने वाला शख्स उन्हें नाइट आउट के लिए बोलने लगा। पिछले कुछ दिनों में उसी नंबर से करीब 40 से 50 कॉल आ चुकी हैं।
कॉलर बेहद गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। साथ ही उसने कोएना को पैसों का ऑफर भी दिया। जिसके बाद पुलिस ने ये मामला साइबर सेल को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू हो गई है। जिस नंबर से फोन किया गया है उसकी लोकेशन का पता लगया जा रहा है। साल 2002 में फिल्म रोड के एक आइटम नंबर से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली कोएना ने मुसाफिर, मनी है तो हनी है और डार्क रोमांस जैसी फिल्मों में भी काम किया हैं।