
Koena Mitra
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के Pulwama Terror attack आतंकी हमले के बाद पूरे देश में इसके प्रति रोष व्याप्त है। हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है। वहीं अब फिल्म Actress Koena Mitra ने भी पुलवामा हमले पर दु:ख जताते हुए इस पर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने इसको लेकर आतंकवादियों का समर्थन करने वाले और कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया था जिसके बाद से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। हालांकि वह ट्रोलर्स को बराबर से जवबा देती नजर आ रही हैं।
कोएना मित्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'अफजल गुरु और बुरहान वानी की तरह डरा हुआ है मुसलमान! कश्मीरी पंडितों का खुलेआम कत्लेआम किया गया। उनकी पत्नियों-बच्चियों का दिनदहाड़े बलात्कार किया गया। उन्हें दिनदहाड़े घर से निकाल दिया गया लेकिन वह आतंकवादी नहीं बने। पत्थर फेंकने वाले अब चलते-फिरते मानव बम बन गए हैं। उनके साथ दया भाव रखने वाले अब डरे हुए हैं। बहुत-बहुत डरे हुए हैं। बुरहान वानी के समर्थक डरे हुए हैं।'
इसके बाद कोएना ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कश्मीरी लड़कियों के पत्थर फेंकने वाली फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'फीमेल कश्मीरी स्टूडेंट को प्रताड़ित किया जा रहा है मैंने पढ़ा, डरा हुआ, बहुत डरा हुआ....' इन पोस्टों के बाद कोएना लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। ताशा नामक ट्रोलर ने कोएना मित्रा को कहा कि वह नस्लीय है। प्रो इस्राएली है, एंटी मुस्लिम है और एंटी पाकिस्तानी हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'हां मैं हूं...'
Updated on:
19 Feb 2019 03:04 pm
Published on:
19 Feb 2019 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
