
Amit shah and Koena Mitra
लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद कल नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वहीं अमित शाह ने भी कैबिनेट मिनिस्टर पद की शपथ ली। आज उनको गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में अब अमित शाह दूसरे सबसे शक्तिशाली पद पर आ गए हैं। ऐसे में बॉलीवुड की तरफ से भी इस पर रिएक्शन आ रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। अभिनेत्री कोइना मित्रा ने भी अमित शाह के गृह मंत्री बनने पर ट्वीट किया है।
अभिनेत्री ने अमित शाह को बधाई देते हुए लिखा, 'आपको बतौर गृमंत्री नई जिम्मेदारी के लिए बधाइयां। अगर अमित शाह (Amit Shah) गृह विभाग के प्रमुख हैं तो इसका मतलब हुआ घर के अंदर और सरहदों के बाहर रहने वाले क्रिमिनल्स के लिए बुरे दिन शुरु हो गए।' इतना ही नहीं अभिनेत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'भारत के लिए 2019 शक्तिशाली वर्ष साबित हो रहा है। कल्पना कीजिए अगर जिग्नेश, कन्हैया, दिग्विजय, ममता, आतिशी और राहुल जैसे तामसिक तत्व संसद में पहुंच जाते तो क्या होता।' साथ ही उन्होंने लिखा,'मैं चाहती हूं कि आप दोनों हमारे देश के हमेशा के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री बन जाएं।'
Published on:
31 May 2019 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
