6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karan Johar ने Sushant के फ्यूचर को लेकर Emraan Hashmi से पूछा था सवाल, जवाब सुन उतरा मुंह

सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के भविष्य को लेकर इमरान हाशमी ( Emran Hashmi ) की थी टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कॉफी विद करण ( Koffee With Karan ) का पुराना वीडियो

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jun 27, 2020

Emraan Hashmi Throwback Video Viral On Social Media

Emraan Hashmi Throwback Video Viral On Social Media

नई दिल्ली। महज 34 साल की उम्र मे बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने से आज भी देश शोक में है। उनके कई फैंस ( Sushant Fans ) ऐसे भी है जिन्हें आज भी इस बात यकीन नहीं हो रहा है कि उनके फेवरेट अभिनेता उनके बीच अब नहीं रहे हैं। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर उनके फैंस सुशांत को याद कर उनकी कई पुरानी तसवीरें और वीडियोज ( Throwback Videos and photos ) शेयर कर उनके लिए इमोशनल मैसेज ( Emotional Message ) शेयर कर रहे हैं। इस बीच सुशांत की लेकर कई अनदेखी वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस बीच हाल ही में एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल ( Viral on internet ) हो रहा है। इस वीडियो में वह सुशांत सिंह राजपूत के भविष्य में बात करते हुए नज़र आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो कॉफी विद करण ( Koffee With Karan) शो के दौरान का है। इस शो में इमरान हाशमी ( Emraan Hashmi ) निर्देशक महेश भट्ट ( Mahesh Bhatt ) संग बतौर गेस्ट बनकर आए हैं। शो के दौरान करण जौहर ( Karan asked to question Emraan ) इमरान हाशमी से सवाल पूछते हैं कि 'सबसे ज्यादा चमकदार भविष्य किसका है?' जिसमें वह इमरान के सामने कई सारे उभरते कलाकारों का नाम लेते हैं। जिसमें सुशांत सिंह राजूपत ( Sushant Singh Rajput ) संग वरूण धवन ( Varun Dhawan ) और आयुष्मान खुराना ( Ayushmann khurrana ) का नाम भी लेते हैं। लेकिन इमरान ( Emraan Answered ) बिना समय लगाए झट से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेते हैं। सुशांत के जाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो पर इमरान के फैंस और उनके फैंस जमरकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।

बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने 2008 से टेलीविज़न ( Television ) के शो 'किस देश में है मेरा दिल' ( Kis desh hai mera dil ) से शुरूआत की थी। 2009 में उनके हाथ एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) का सो 'पवित्र रिश्ता' ( Pavitra Rishta ) उनके हाथ लगा। जिसमें उन्होंने मानव ( Manav ) के किरदार में अपनी नई पहचान बनाई। 2013 में सुशांत ने एक लंबी छलांग लगाई और सीधे फिल्म 'काई पो चे' ( kai po che ) से बॉलीवुड में दमदार एंट्री मारी। जिसके बाद उन्होंने चार सुपरहिट फिल्म देकर अपना नाम इंडस्ट्री में बनाया।