
koffee-with-karan-6-varun-dhawan-talk-about-natasha
अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि वह नताशा दलाल के साथ इसलिए हैं क्योंकि उनकी अपनी अलग पहचान है और वह उनके सपनों को पूरा करने में सहयोग देना चाहते हैं। वरुण ने कहा, 'जहां तक मेरे और नताशा का सवाल है, शादी के बाद हम इन सब चीजों में साथ है, उनकी अपनी पहचान है।'
उन्होंने कहा, 'इसलिए, मैं उनके साथ हूं क्योंकि उनकी अपनी पहचान है। वह जिन चीजों को जिंदगी में हासिल करना चाहती है और जो कुछ करना चाहती हैं उनके लिए आवाज उठाती हैं और उनके साथी के तौर पर मैं उन्हें सहयोग देना चाहता हूं। जहां तक मेरे कॅरियर का सवाल है उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है।'
ए क बयान के मुताबिक, वरुण ने 'कॉफी विद करण' सीजन-6 के एक एपिसोड में अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। शो के अनदेखे फुटेज स्टार वर्ल्ड प र रविवार को प्रसारित होंगे।
Published on:
10 Mar 2019 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
