
शाहरुख खान
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अम्फान तूफान की मार झेल रहे बंगाल की मदद के लिए आगे आए हैं, उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस संकट की घड़ी में पश्चिम बंगाल रिलीफ फंड में आर्थिक राशि देने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी टीम ने ट्वीट के माध्यम से दी है।
जिसमें लिखा है कोलकाता और पश्चिम बंगाल के लोगों ने हमारी टीम को सालों से काफी प्यार दिया है। ऐसे में इस संकट की घड़ी में हम कुछ मदद करना चाहते हैं ।जिसके तहत प्रभावित क्षेत्रों में पेड़ लगाएंगे, राशन बाटेंगे, इसके अलावा भी हर संभव मदद की जाएगी। इस काम में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
आपको बता दें कि कोरोना की मार से त्रस्त चल रहै देश ने कुछ दिन पहले अम्फान तूफान की भयंकर तबाही का मंजर भी महसूस किया है। चक्रवर्ती तूफान ने बंगाल से लेकर उड़ीसा तक भारी तबाही मचाई है ।जिसमें कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी, ऐसे में बंगाल को इस समय तत्काल मदद की आवश्यकता है। सरकार ने तो आर्थिक पैकेज की घोषणा कर दी है। लेकिन अब शाहरुख खान ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।
Published on:
28 May 2020 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
