24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंकणा और रणवीर शौरी का हुआ ऑफिशियल तलाक, बच्चे की कस्टडी पर दोनों सहमत

2010 में कोंकणा सेन शर्मा ( Konkona Sen Sharma ) और रणवीर शौरी ( Ranvir Shorey ) ने रचाई शादी, 5 साल पहले की अलग होने की घोषणा, अब हुआ ऑफिशियल तलाक....

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 14, 2020

Ranvir Shorey

Ranvir Shorey

पांच साल पहले एक-दूसरे से अलग हो चुके अभिनेता रणवीर शौरी ( Ranvir Shorey ) और कोंकणा सेन शर्मा ( Konkona Sen Sharma ) का आधिकारिक तलाक ( officially divorced ) हो गया है। दोनों वर्ष 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे। वर्ष 2011 में उनके घर नन्हें मेहमान का आगमन हुआ। 13 अगस्त को उनके तलाक को ऑफिशियल मंजूरी मिल गई है। बच्चें के लालन-पोषण को लेकर दोनों ने सहमति जताई है। दोनों आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हुए हैं। उनके 8 साल का बच्चा हारून है। गौतरलब है कि 2015 में कोंकणा ने रणवीर से अलग होने की घोषणा की थी। इस साल फरवरी में उन्होंने तलाक की अर्जी दी थी।

बता दें कि रणवीर शौरी और कोंकणा ने 'मिक्स्ड डबल्स', 'आजा नचले' और 'ट्रैफिक सिग्नल' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। पिछले कुछ महीनों से अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच तकरार भी खबरें सुर्खियों में हैं। इधर चुपचाप एक और तलाक हो भी चुका है। वह है अभिनेता रणवीर शौरी का उनकी पत्नी अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा के साथ।

सूत्रों के मुताबिक रणवीर और कोंकणा के तलाक की कार्यवाही बहुत ही शांति से पूरी की गई। उन दोनों ने कोई भी बखेड़ा नहीं किया और सभी काम शांति से गुजर गए। इस खबर की पुष्टि कोंकणा की वकील अमृता साठे पाठक ने भी अपने बयान में की है।